हरियाणा की बेटी निकिता को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल दोषियों तौसीफ को कड़ी सजा दिलाने की की मांग

हरियाणा

निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है मुख्य आरोपी तौसीफ के कांग्रेस से रिश्ते का भी हुआ खुलासा

निकिता हरियाणा के बेटी निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन चल रहे हैं मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोहना रोड पर जाम लगा दिया वही गृह मंत्री अनिल विज ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए और और आरोपी तौसीफ को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के बिजी आदेश दिए ताकि भविष्य मे ऐसी कोई गलती ना करें



कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं तक पहुंच                                 
निकिता के भाई नवीन तोमर का कहना है कि हत्या का आरोपी तौसीफ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का भतीजा है उनकी कांग्रेस में बड़े-बड़े नेताओं तक बैठक है निकिता के भाई ने कहा कि 2 साल पहले भी उसने मेरी बहन को परेशान करने की कोशिश की थी और हम ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन हम डर गए क्योंकि उनकी विरोधी नेताओं तक पहुंचती और पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की थी इसलिए हमने पंचायत के सामने समझौता कर लिया


आखिर इतनी पहुंच कहां से आई जो चला दी दिनदहाड़े गोली

इन सवालों का जवाब हमने पीड़ित परिवार के परिजनों से पूछा परिवार वालों ने तौसीफ अहमद को कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से उनकी सीधे संपर्क हैं इससे पहले भी तो उसे 2018 मैं निकिता का अपहरण किया था लेकिन अपने रसूख के चलते वह आसानी से बच गया हालांकि उस वक्त यह बात तय हुई थी कि तौसीफ कभी निकिता का पीछा नहीं करेगा

निकिता हत्याकांड में कांग्रेस क्यों खामोश है                                                                              police report
इस घटना में कांग्रेस का नाम सामने आने के बाद महिला अत्याचार पर मुखर होने का नाटक करने वाली पार्टी खामोश है हाथरस से लेकर बलरामपुर तक बेटियों पर अत्याचार के मुद्दों पर शोर मचाने वाली कांग्रेस के बड़े नेता बल्लभगढ़ की बेटी और परिवार से हमदर्दी जताने नहीं पहुंचे हैं इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने राजनीति जरूर शुरू कर दी है कांग्रेस सरकार से सवाल तो पूछ रही है लेकिन इसी इलाके में एक घटना हुई वहां के मौजूद कांग्रेस विधायक तक इस परिवार का हाल जानने नहीं पहुंच पहुंचे

Post a Comment

0 Comments