एक्शन में दिखी फरीदाबाद पुलिस निकिता को दिनदहाड़े गोली मरने वाले तौसीफ को किया गिरफ्तार

 



फरीदाबाद 20 अक्टूबर बल्लमगढ़ फायरिंग केस में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तेज कार्यवाही देखने को मिली निकिता तोमर को गोली मारने वाले तौसीफ को फरीदाबाद  पुलिस ने केवल 5 घंटे के अंदर उसे  नूहूँ  से गिरफ्तार कर लिया

इस हत्याकांड का आरोपी  तौसीफ  नूहूँ में जाकर चुपने की कोशिश कर रहा  लेकिन क्राइम ब्रांच ने पलवल और नूहूँ के बीच लगे सीसीटीवी  कैमरे को खोला और तोसिफ को केवल 5 घंटे के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा है कि ऐसे आतंक फैलाने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी

बल्लमगढ़ में निकिता तोमर का गोलीकांड सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है इसमें निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज के बाहर एक राक्षस युवक से बचने के लिए इधर उधर भागती रही लेकिन राक्षस  युवक को  एक  छन उस पर दया नहीं आई   और जब इधर उधर भागती रही तो राक्षस युवक उसकी कनपटी पर गोली माररी और वहां से फरार हो गया उसके बाद निकिता को अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई  

                 https://youtu.be/W9qNGrevTp0


घटनास्थल के पास एक युवती भी दिखाई दे रही हैì जो  हमला में इस्तेमाल कार की  पिछली खिड़की खोल रही है लगता है वह युवती पहले से उन्हें जानती उसके बाद कार ड्राइव भी बाहर निकल कर आता है लेकिन इतने में तो  कार की तरफ खींचने वाला युवक  निकिता को कार में बैठाने की कोशिश करता है निकिता जब कार में बैठने से इंकार करती है और इधर उधर भागती है तो उस युवक ने  निकिता के सर पर पिस्टल से फायर कर दिया और उसके बाद फरार हो गया


आपको बता दें कि बल्लमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात एक लड़की निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में फाइनल ईयर का पेपर देने के लिए आई थी पेपर देने के बाद जब मैं कॉलेज से बाहर निकली तो एक सरफिरे ने उसे अपनी जबरन कार में बैठाने की कोशिश की उसके मना करने के बावजूद वह उस पर  जोर जबरदस्ती दबाव बनाने लगा उसके बाद निकिता इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगी उसी बीच उस युवक ने अपनी पिस्टल निकाली और उस लड़की के सिर पर सीधी पिस्टल से फायर कर दिया  जिसके बाद निकिता को अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

Post a Comment

0 Comments