UPPBPB यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब होगी माइनस मार्किंग


up police constable recruitment exam 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने 19 व 20 दिसंबर को होने वाली लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग को लेकर अहम सूचना दी है।
 

                  http://uppbpb.gov.in/
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रकाशित ताजा सूचना में बताया है कि उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जेल, वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा दिनांक -19-12-2020 एवं 20-12-2020 को दो पालियों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित करने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है।

1 :-  नई नियमावली के अनुसार, पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे।

2  :-  यूपी पुलिस भर्ती की इस लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न हैं, जिनमें प्रत्ये के सही उत्तर के लिए 02 अंक निर्धारित हैं। बोर्ड ने इस परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया है कि अभ्यर्थियों को गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 0.50 ऋणात्मक अंक (माइनस मार्क) प्रदान किए जाएंगे। ऐसे में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि किसी भी प्रश्न का उत्तर बहुत ही सोच समझकर दें। अन्यथा भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आमतौर पर अन्य परीक्षाओं में माइनस मार्किंग के नियम के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए .33 अंक (ऋणात्मक) (-1/3) प्रदान किए जाते हैं। लेकिन यूपी पुलिस की इस परीक्षा में -.50 यानी -1/2 अंक प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए uppbpb.gov.in को जरूर देखते रहें। डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट (  http://uppbpb.gov.in//) पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आवेदन पत्र संख्या ही उनका रजिस्ट्रेशन नंबर है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि अंकित करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments